याद आने पर प्रेमी लोगो की हालत जल बिन मछली जैसे हो जाती है. जिनको याद करके आपकी आँखों से आंसू बह चले प्यार तब परवान चढ़ जाता हैं. तो ऐसी की चंद अच्छी शायरी के इस संग्रह में आपका स्वागत है.
रोमांटिक लोगो को ध्यान में रखते हुए ऐसी शायरी में शब्दों का कुछ इस तरह पिरोया जाता है की इसे सुनते ही दिल की गेहराइयों से एक ही आवाज निकलती है..वाह क्या शायरी है.
रोमांस में दो प्रेमी जब एक दुसरे के पास नही होते तो अक्सर हर गुजरते वक़्त के साथ बैचैनी का आलम पसर जाता है तब कोई दवा काम नहीं करती. इसे ही प्रेम रोग कहते हैं और प्रेमी लोगो के लिए ऐसा कलेक्शन जुटाते हुए एक पल के लिए मैं खुद भावुक हो गया था.
आप भी पढ़िए की इन शायरी में ऐसे जज्बात है जो आपको जरुर पसंद आने वाले हैं, आप इसे निचे दिए हुए लिंक के साथ शेयर भी कर सकते हैं.