Introduction of shayari urdu in hindi
क्या है ऐसी बात जो हर कोई उर्दू शायरी को shayari urdu in hindi में पढना चाहता है..उर्दू जुबान में भी एक मिठास है और यह बात मैं एक देशवासी होने के नाते भी बोल सकता हु की shayari hindi के साथ उर्दू का तड़का लगना बेहद जरुरी है और उसके बिना कवीता और मुशायरो का कोई मतलब नहीं है उर्दू में एक सलीका होता है.
कौन कौन से ऐसे मशहूर शायर हुए है जिन्होंने उर्दू के साथ hindi में भी अच्छी शायरी लिखी थी ?
ऐसे कइ कलम फरोश हमने देख रखे हैं जो शायरी में एक बड़े मुकाम पर पंहुचे और दोनों भाषाओ के इस्तेमाल किया क्यों की भारत की यही बात हमें दुनिया में सबसे अच्छा देश बनती है कि हम हर भाषा का सम्मान करते हैं और अनेकता में एकता बनाये रखते हैं.
उर्दू को भी उतना ही सम्मान दिया जाता है जितना hindi को और करियर में आगे बढ़ने के लिए तो हम इंग्लिश को भी उतनी ही अहमियत देते हैं. और क्षेत्रीय भाषाओ को भी उचित सम्मान देना हमें आता है.

Why We Use Shayari Urdu in Hindi
इसके बिना अल्फाज हो या शब्द थोड़े हलके लगते हैं. उर्दू को इस्तेमाल में लेने के बाद उनमे थोडा वजन आ जाता है. तो यह तो थी उर्दू की अहमियत और इसके बाद आते हैं इसको hindi में ही क्यों पढना है उर्दू में क्यों नहीं ?
इसका कारन है हमारी मात्र भाषा hindi है और हमें इसकी इतनी आदत पड चुकी है की google translate करके भी सबसे पहले उसे hindi में बदल कर पढना पसंद करते हैं.
भले ही उसमे कितनी ही गलतिया हो जाये मगर हम उसको अपने स्तर पर ठीक कर लेते हैं. अब बात आती है उर्दू में लिखी उन शायरियो की जो हम पढ़ कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सके.
Collection of shayari urdu in hindi
जो लेटेस्ट उर्दू शायरी का कलेक्शन हमने बनाया है उसके अनुसार इसमें बड़ी मात्र में ऐसे शायरिया डाली है जो पहले से काफी मशहूर हैं और लोग इनके दीवाने है और समय मिलने पर इन्हें किसी को सुनाने का मौका कोई नहीं छोड़ता. आपको भी ये शायरिया काफी पसंद आने वाली है बेहतर परिणाम के लिए आप ये सब पढ़े और अपने यारो और दोस्तों में भी शेयर करना नहीं भूलें.
आप अपनी भावनाओ को social media handles पर व्यक्त करना चाहते है , तो अवश्य ही आप को हमारी shayarifor.fun पोर्टल के माध्यम से सभी प्रकार के शोशियल मीडिया एकाउंट्स जैसे की instagram, facebook, whatsapp पर शेयर कर सकते है। अगली बार कोई शायरी ढूंढनी हो तो google पर शायरी के आगे हमारी वेबसाइट का नाम जरुर लिखे. और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें.
अंत में हम यही कहना चाहेंगे की यदि आप को हमारी इन कोशिश जिसमे हमने तमाम प्रकार की शायरिया अपडेट की है उसका हिस्सा ये बनी इस पोस्ट जो की है अच्छी लगी है तो हमे comment section में प्रतिक्रिया देकर जरूर बताइयेगा और कोई शिकायत या सुझाव जो आप हमें देना चाहो वह भी सादर आमंत्रित है.




