बीवियों के नाज और नखरे उठाना हर मर्द की सबसे बड़ी मुसीबत होता है मगर आप यदि समय समय पर रोमांटिक शायरी की सहायता ले तो आपका काम थोडा आसान बन जायेगा. जो बीवी अपना घर बार छोड़ कर आपके पीछे आई है और तमाम उम्र आपका साथ निभाएगी उसके लिए शायरी भी उतनी ही रोमांच से भरपूर होनी चाहिए.
तो आपकी मोहतरमा के लिए कुछ नायब सी शायरिया हमने यहाँ पेश की है जिसे पढ़ कर अपनी बीवी को जरुर शेयर करे और हो सके तो दोस्तों को भी शेयर कर दे.. आपका नहीं तो उनका ही भला हो जायेगा.