फेंटास्टिक शब्द सुनते ही दिल में एक सकारात्मक उर्जा भर जाती है जिससे आदमी में एक जोश भर उठता है. फेंटास्टिक शायरी के इस पुलिंदे में आपको एक से बढ़कर एक शायरी का नमूना मिलेगा जो ना केवल अपने आप में खास है बल्कि ऐसी शायरी हर किसी के उम्र के लोगो को पसंद आ जाति है.
यदि आप भी किसी ऐसी कम उम्र वाली लड़की से प्रेम करते हैं तो ऐसी शायरी आपके बहुत काम आने वाली है. वही अगर आपका प्रेम आपसे ज्यादा उम्र वाले इंसान से हो तब भी ऐसी ही शायरी आपका काम निकाल देगी.
ऐसे शायरी में उन शब्दों को ही जगह मिलती है जिनसे मिलकर जब वो शायरी बन कर सामने आती है तब आप उसके माध्यम से अपने प्रकट किये जाने विचारो में एक अलग तरह की खूबी एक्स्पेक्ट करते हैं.
दिलकश शायरी का यह अंदाज हर वर्ग के लिए काम आ सकता है. बहुत खूब शायरी भी हमें अब आपके सामने प्रस्तुत करते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है.