बॉयज के लिए जो शायरी होती है उसमे कुछ खास बात होनी चाहिए. क्यों की उनकी image का भी सवाल है. जहा शायरी में जज्बातों के लिए जगह रहनी चाहिए वही लडको की पर्सनालिटी का ख्याल रखा जाए तो शायरी का लुत्फ़ कुछ और आता है.लडको की शायरी जिसमे उनकी गर्लफ्रेंड और dosti शायरी ही अहमियत रखती है.
प्यार वाली शायरी में 2 या 3 लाइन में ही आपकी भावनाओं का इजहार करना होता है. यहाँ हमने ऐसे ही 2 से चार लाइन की शायरियो का संग्रह पोस्ट करने जा रहे हैं. यह शायरी खासकर बॉयज के लिए है.