कट्टी बट्टी होना भारतीय समाज में कोई नयी बात नहीं है . लोग अक्सर किसी वैचारिक मतभेद और अन्य वजहों से जैसे इर्ष्या, प्रतिद्वंदिता, गलतफहमियो के चलते बोल चाल बंद कर देते हैं . जिसके चलते सालो के रिश्तो में एक दम से ब्रेक लग जाते हैं. ऐसे में आपको जरुरत होती है, सिर्फ एक शुरुआत की जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा .
सिर्फ एक अच्छा सा मेसेज जिसमे baat nahi karne ki shayari का जिक्र हो जाये वह भेज दीजिये. तकरीबन 90% रिश्ते आपसी गलतफहमियो के चलते ही टूट जाते हैं तो आपको थोडा सा भी यकीन है के वो आदमी को मेरी जरा सी भी परवाह है तो वह जरुर आपके पास लौट कर आएगा.